मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई टाऊनशिप में भीख मांगने वाले अब चोरी की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं. टाउनशिप में 15 दिन के भीतर 7 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. ताजा मामला भिलाई के सेक्टर 1, सड़क 11 का है, जहां भीख मांगने आए पति-पत्नी ने मकान से लैपटॉप पार कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें : IIIT-Raipur के छात्र की शर्मनाक करतूत, AI से बनाई छात्राओं की अश्लील फोटो, संस्थान ने किया निलंबित…
सीसीटीवी फुटेज में भीख मांगने के लिए घर के गेट पर एक महिला एक पुरुष और एक बच्चा खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. सभी बहुत देर तक गेट पर ही खड़े रहे. घर में कोई नजर नहीं आने पर चोर शातिर चोर ने गेट का दरवाजा धीरे से खोला और फिर घर के अंदर दाखिल हो गया.

कुछ सेकेंड बाद बाहर निकला, तो उसके हाथ में लैपटॉप था. उसने लैपटॉप को अपने साथ वाली महिला के थैले में डाला और सभी वहां से रफू चक्कर हो गए. मकान मालिक नागेश्वर राव शाम के वक्त घर पहुंचे तो उन्हें लैपटॉप नहीं मिला, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया. तो चोरी की वारदात सामने आई.
नागेश्वर राव ने भट्टी थाने में लैपटॉप चोरी की लिखित में शिकायत दर्ज कर दी है. इसी तरह सड़क 11 से ही दूसरे बीएसपी कर्मी का चोर ने आईफोन और अन्य दो लोगों के मोबाइल चुराकर ले गए. जिसकी शिकायत भी भठ्ठी थाने में दर्ज कराई गई है. त्योहारी सीजन में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने रहवासियों के साथ-साथ पुलिस की मुसीबत बढ़ा दी है.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें