अतीश दीपंकर, भागलपुर. जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है। आए दिन घटनाएं पर घटनाएं होती जा रही है। आज शुक्रवार (7 मार्च) को फिर एक ठेला चालक ही गला रेत कर हत्या कर दी गई। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विश्वविद्यालय थाना, सिटी एसपी अपने दल-बल के साथ पहुंचकर छान-बीन में जुट गए हैं। वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है।

स्कूल के बाहर फेंका गया युवक का शव

घटना को लेकर सीटी एसपी ने बताया कि, इस घटना को अंजाम कहीं और दिया गया और मृतक के बॉडी को जगलाल उच्च विद्यालय कंपनी बाग के सामने लाकर फेंक दिया गया है। मृतक की पहचान साहेबगंज का रहने वाला 45 वर्षीय अनिल यादव के रूप में हुई है, जो कि अविवाहित था। अनिल यादव ठेला चला कर अपना भरण पोषण करता था। इस घटना के कारणों का अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी. लेकिन हत्या की बर्बरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- दुखद: राजधानी पटना में भीषण हादसा, 8 महीने की गर्भवती सिपाही की तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत