नई दिल्ली. बिरयानी का ठेला लगाकर अपना घर चलाने वाले व्यक्ति ने रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को सजा दिलाई है. आरोपी कांस्पेटल को सजा सुनाते हुए कोर्ट ने भी शिकायतकर्ता की तारिफ की.

पूरा मामला सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास का है. यहां ठेला लगाने के लिए पुलिस कांस्टेबल ने हर महीने रिश्वत की मांग की थी.  अदालत ने दिल्ली पुलिस के इस भ्रष्ट कांस्टेबल को चार साल के सख्त कारावास की सजा सुनाते हुए 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

अदालत ने इस मामले में शिकायतकर्ता ठेले वाले के हौसले की सराहना करते हुए कहा कि एक सामान्य तबके से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति का भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया कदम वाकई प्रशंसनीय है. साथ ही उसने गैरकानूनी मांग के खिलाफ आवाज उठाई, यह भी महत्वपूर्ण है.

ये है पूरा मामला