रायपुर. राजधानी में एक बार फिर दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग से ढाई लाख रूपये की लूट की गई है. यह लूट बुजुर्ग को लिफ्ट देने के दौरान की गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने लूट से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी जारी किये हैं. जिसमें बाईक और आरोपी की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग को लिफ्ट दिया था और उसी दौरान मौका मिलते ही उस व्यक्ति ने बुजुर्ग के पास रखे थैले को पार कर फरार हो गया. जिसमें ढाई लाख रूपये रखे हुए थे. यह घटना कोटा क्षेत्र की बताई जा रही है.
घटना के बाद आमानाका पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. इस बीच पुलिस के हाथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का फुटेज लगा है. जिसे पुलिस द्वारा सार्वजनिक किया गया है. साथ ही राजधानी सहित आस पास के क्षेत्रों में आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है.