शब्बीर अहमद, छिंदवाड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. 24 के चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इधर प्रदेश में एक बार फिर पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए गए. ये पोस्टर कमलनाथ के गढ़ में छिंदवाड़ा में लगे हुए हैं.

पोस्टर छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लगाया है. कमेटी ने महाशिवरात्रि के पर्व पर यह पोस्टर लगवाया है. जो अब सियासी चर्चा का मुद्दा बन गया है. इसके पहले विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भी कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए गए थे.

Loksabha Election 2024: विदिशा की बिसात, BJP के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध, क्या शिवराज सिंह की बचेगी साख ?

कमलनाथ के पोस्टर पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता ब्रजगोपाल लोया का बयान सामने आया है. लोया ने कहा है कि कांग्रेस या तो नींद में है या नशे में है. या फिर पोस्टर पुराना है. इन तीनों में से कोई एक चीज है.

बता दें कि 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ से पीसीसी चीफ पद से इस्तीफा मांग लिया. जिसके बाद जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया.

Shivraj Singh Chouhan Birthday: अपने जन्मदिन पर शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में रोपे 64 पौधे

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए थे. बीजेपी ने सत्ता में वापसी की. चुनाव नतीजों में बीजेपी 163 सीटें जीतकर पांचवीं बार लगातार सत्ता में पहुंच गई. जबकि कांग्रेस सिर्फ 66 सीटों पर सिमट कर रह गई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H