रायपुर. फिर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पेमेंट होने के बाद कई मेट्रो सिटी की लड़कियां राजधानी पहुंचतीं थीं. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर 8 कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में 5 कॉल गर्ल और खमतराई थाना क्षेत्र में 3 कॉल गर्ल्स को संदिग्ध स्थितियों में गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार कॉल गर्ल्स में कोलकाता जैसे मेट्रो सिटी की लड़कियां शामिल हैं. बता दें कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसयूपी कॉलोनी में आये दिन सेक्स रैकेट चलने की शिकायत मिल रही थी. आज मुखबिर की सूचना पर पांच युवतियों और एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया.
वही खमतराई में 3 युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि मुहल्ले वालों की शिकायत पर की कार्रवाई की गई है. सेक्स रैकेट गिरोह होने की आशंका में कार्रवाई कर 3 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. पुरानी बस्ती और खमतराई थाना पुलिस बल मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.