चंडीगढ़ में रहने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है, जिसके अनुसार कुत्ते पालने वालों के लिए कई नियमों को लागू किया गया है। अगर आप भी कुत्ते पाले है तो आपको भी इन नियमों का पालन करना होगा। साथ ही कुछ नस्लों के कुत्तों के पालन में भी प्रतिबंध लगाया गया है।
नगर निगम पैट एंड कम्युनिटी डॉग्स बायलॉज-2025 का ड्राफ्ट प्रस्ताव निगम सदन बैठक में लाया जा रहा है। तैयार मौसदे में पालतू कुत्तों का पंजीकरण अनिवार्य, कुछ नस्लों पर प्रतिबंध और सार्वजनिक स्थानों पर पाबंदियां शामिल हैं।
बायलॉज नियम के मुताबिक सात नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाया जाना शामिल था। सदन ने 11 अप्रैल, 2023 को 322वीं (स्थगित) बैठक में 2023 में संशोधित पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2023 को अपनाने की मंजूरी दी थी।

यहां नहीं ले जा सकते है कुत्ते
डॉग मालिक को अंडरटेकिंग देनी होगी, जिसमें लोग कुत्तों को सुखना लेक, शांतिकुंज, रॉक गार्डन, लेजर वैली, मिनी रोज गार्डन, रोज गार्डन, फ्रेगरैंस गार्डन, टैरेस गार्डन, शिवालिक गार्डन समेत अन्य जगहों पर नहीं ले जा सकेंगे। सामान्य पार्क में कुत्तों को टहलाने के लिए मालिक को पूप बैग भी साथ रखना होगा। पंजीकृत कुत्ते की पूरी जिम्मेदारी मालिक की होगी। कुत्ते ने किसी को चोट पहुंचाई या संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो मालिक की जिम्मेदारी होगी और मुआवजा भी देना पड़ सकता है। कुत्ते का व्यवहार ठीक नहीं हुआ तो उसे जब्त कर मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा।
साथ ही कुत्ते की मृत्यु के बाद खुले या चंडीगढ़ नगर निगम के कूड़ेदान में नहीं फेंका जाएगा। मृत कुत्ते को श्मशान घाट या अन्य स्थान पर पूरी विधि के साथ दफनाया जाएगा।
- ‘अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ
- सीएम रेखा गुप्ता ने AAP नेता आतिशी की तारीफ में कहा- ‘आतिशी मेरी फ्रेंड है, मेरा बहुत ध्यान रखती हैं, मैं उन्हें…’
- MP में आज से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी मूंग और उड़द की खरीदी, 3.70 लाख किसानों ने कराया पंजीयन, जानें नियम और प्रक्रिया
- MP भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौतः अयोध्या दर्शन कर छत्तीसगढ़ लौट रहे परिवार का वाहन पेड़ से टकराया, 4 की हालत गंभीर
- दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, 2 महीने पहले हुई थी शादी, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम