राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। अध्यक्ष पद को लेकर इस सप्ताह रायशुमारी होगी। इसी कड़ी में चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान का दौरा जल्द तय होगा।

धार भोजशाला में बसंत उत्सवः सूर्योदय की पहली किरण के साथ शुरू हुआ हवन, निकलेगी मां वाग्देवी की शोभायात्रा

बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष की रेस में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे है। इसी तरह पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के नाम भी रेस में शामिल है। महिला कोटे से राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार के नाम की भी चर्चा है। वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को एक्सटेंशन देने की भी चर्चा गर्म है। विधानसभा और लोकसभा में वीडी शर्मा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन और जीत को देखते हुए उसे रिपीट भी कर सकते है। या अबतक के रिकॉर्ड को देखते हुए नया नाम सामने लाकर बीजेपी चौंका भी सकती है।

गोली मारकर हत्या से फैली सनसनीः बाइक सवार बदमाशों ने साहूकार को ऑफिस के बाहर मारी गोली

MP Morning News: 12वीं टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप और स्कूटी, सिंगल विंडो सिस्टम से उद्योगों के लिए 1243 करोड़ का निवेश, 22 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H