सुशील सलाम, कांकेर। जिले के कोरर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. आज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी की. लापरवाही और उदासीनता के कारण कोरर क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह जर्जर और दम तोड़ती दिख रही है. खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़कों की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.जिससे नाराज ग्रामीण पर धरना कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने 15 दिन पहले ही भानुप्रतापपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सड़क मरम्मत कराने की मांग की थी. लेकिन उनकी इस मांग को अब तक पूरा नहीं किया गया. जिससे नाराज ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं. ग्रामीण कोरर के चिल्हाटी चौक पर सैकड़ों की संख्या में चक्काजाम व धरना प्रदर्शन कर रहे है.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव-गांव में सड़क का निर्माण किया गया है. लेकिन सभी की स्थिती जर्जर है. जैसे कि ग्राम सेलेगांव से सेलेगोंदी 1 किमी एवं सेलेगांव से हरनपुरी पण्डीपारा 3 किमी और सेलेगांव से किशनपुरी तक की सड़क की हालत पूरी तरह खस्ताहाल है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 साल पहले ठेकेदार द्वारा सड़क बनाई गई थी. उसके बाद अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है.