जयपुर. प्रदेश में 24 हजार 767 सफाई कर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती में और देरी की संभावना हैं. भर्ती के लिए तय की गई योग्यताओं लिए सरकार फिर से आवेदकों को एक संशोधित विज्ञप्ति के जरिए मौका दे सकती हैं ताकि भर्ती किसी तरह की न्यायिक प्रक्रियाओं में नहीं अटक सके. इसके बाद चयन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों में लॉटरी के जरिए चयन होगा. इन पदों पर भर्ती के लिए एक मार्च 2024 को विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसके लिए कुल नौ लाख 20 हजार 442 आवेदन प्राप्त हुए है, नियुक्ति के लिए निर्धारित नियमों के विरुद्ध उच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर होने के कारण भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सका था.
यह भर्ती राज्य में प्रभावी राजस्थान नगर पालिका नियम 2012 एवं उनमें समय-समय पर किए गए संशोधन के अंतर्गत की जा रही है. दरअसल, सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए 2012 में नियम बनाए गए थे, जिसमें 2 साल के अनुभव की योग्यता रखी गई थी. इसके बाद 11 अप्रैल 2018 को फिर संशोधन किया गया 2 साल के अनुभव के स्थान पर 1 वर्ष का अनुभव रखा गया. इसके साथ ही 2 बच्चों का प्रावधान भी जोड़ा गया. वहीं नियमों में परिवर्तन कर भर्ती में निजी संस्थान और व्यक्तिगत अनुभव प्रमाण पत्र को भी मान्यता दी गई, मूल नियमों में परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए भर्ती का प्रावधान रखा गया था, इसके बाद साल जनवरी 2023 में लॉटरी के माध्यम से भर्ती और जून माह में प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान भी जोड़ा गया. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के अनुसार भर्ती के सभी पहलुओं की तहकीकात के बाद के बाद पूरी की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक