हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश अजब गजब है। यहां के लोग भी अजब गजब काम करते आए हैं। इंदौर के दो युवाओं ने अपने स्टार्टअप की पहली शुरुआत इंदौर में राम मंदिर की प्रकृति बनाकर की। इस प्रतिकृति को बनाने के लिए उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की और उसके बाद अपनी मंशा जाहिर की। उन्हें बताया कि वेस्ट मटेरियल से अयोध्या की राम मंदिर की तरह उनकी एक प्रतिकृति बनाई जाएगी।
शहर के उज्जवल सिंह सोलंकी और लोकेश राठौर ने 60 दिनों की मेहनत के बाद वेस्ट मटेरियल से राम मंदिर की प्रतिकृति को बनाकर लगभग तैयार कर लिया है। फिलहाल इस मंदिर में पेंट और इलेक्ट्रिक का काम बाकी है। मंदिर को बनाने में लगभग 21 टन लोहा और 20 मजदूर दिन रात जुटे हुए थे। मजदूरों को भी विशेष तौर पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश से बुलाया गया है। फिलहाल फिनिशिंग काम जारी है। अयोध्या में राम मंदिर के अनावरण कार्यक्रम तक इस मंदिर को बनाकर पूरी तरह तैयार किया जाएगा। इंदौर के विश्रम बाग में घूमने आने वाले लोग इस मंदिर को निहारत नजर आएंगे। उज्जवल सोलंकी ने बताया कि इस मंदिर को बनाने के लिए उन्हें महापौर ने प्रेरित किया था। उन्हें अपना खुद का कुछ स्टार्टअप राम मंदिर की प्रतिकृति बनाकर शुरू किया है। निगम और बिजली कंपनी के पास पड़े हुए वेस्ट मटेरियल को एकत्रित कर मंदिर की प्रतिकृति तैयार की है। इस पर रेड ऑक्साइड पेंट करने के बाद इलेक्ट्रिक लाइटिंग की जाएगी। आने वाले समय में इसमें म्यूजिकल लाइटिंग भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।
Read more- मतगणना से पहले महाकाल के दरबार में शिवराज: पूजन अभिषेक कर बाबा से जीत का मांगा आशीर्वाद
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक