स्पेशल डेक्स. अब तब आपने पुरूषों को ही एक साथ बैठकर समूह में चिलम में गांजा भरकर दम मारते दिखा होगा. लेकिन अब आंटियाँ भी खुले आम चिलम में गांजा भरकर दम मारती दिख रही है. इतना ही नही ये आंटियां कस मारने के पहले जोर जारे से बम भोला कहती भी नजर आ रही है.
इन दिनों एक ऐसा वीडियों वायरल हो रहा है. जिसमे करीब एक दर्जन आंटियाँ चिलम में गांजा भर कर कस मारती दिख रही है. यह वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uD9HOlZUs68[/embedyt]