रायपुर। प्रदेश में लगातार हो रहे गैंगरेप और हत्या की वारदातों ने सूबे की शांत फिज़ा को झकझोर कर रख दिया है. राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिन दहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड के बाद से एक बार फिर कानून और व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी प्रदेश के हालात पर ट्वीट किया है. उन्होंने हो रही घटनाओं को लेकर कहा है कि छत्तीसगढ़ अब अपराधगढ़ बनता जा रहा है.
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से अब लगने लगा है कि छत्तीसगढ़ “अपराधगढ़” बनता जा रहा है।
— Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) December 10, 2019
आपको बता दें प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े के भीतर लगभग आधा दर्जन गैंगरेप और हत्या के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अपहरण का भी मामला सामने आ चुका है. अब दिन दहाड़े राजधानी रायपुर में ही दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है.