दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का आगमन अपनी विधानसभा गाडरवारा में हुआ। इस दौरान मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अतिथि शिक्षकों के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि अगर सभी पद अतिथि शिक्षकों से भर दिए जाएंगे तो उनके भविष्य का क्या होगा। उन्होंने कहा शिक्षकों को आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं है।

Politics of MP: कांग्रेस करेगी भाजपा विधायकों की रक्षा, कांग्रेस कार्यालय में 4 MLA के लगाए पोस्टर

उन्होंने बताया कि, सरकार अतिथि शिक्षकों की भूमिका और उनके भविष्य को लेकर गंभीर है। मंत्री ने कहा की “70-80 हजार अतिथि शिक्षक स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं और स्कूलों का संचालन कर रहे हैं। सरकार ने अतिथि शिक्षकों को पात्रता परीक्षा में अलग से आरक्षण देने का फैसला किया है। ताकि वे परीक्षा पास कर मुख्य धारा में शामिल हो सकें।

‘मैं भी हूं अभिमन्यु’ अभियान: नुक्कड़ नाटक के जरिए पुलिस कर रही लोगों को जागरूक, महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान की दिलाई शपथ 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी व्यवस्था सिर्फ अतिथि शिक्षकों से ही भरी जाती है। इतना ही नहीं इस दौरान मंत्री ने अतिथि शिक्षकों की बढ़ती संख्या के संदर्भ में कहा कि पिछले साल से अधिक संख्या में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। सरकार उनके लिए बेहतर अवसरों का निर्माण करने के प्रयास कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m