कोरबा. पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर पत्थरगड़ी मामले को लेकर एक विवादित बयान दे दिया, ननकीराम कवर ने कहा है कि पत्थरगड़ी से आदिवासियों का कोई संबंध नहीं, वो देश द्रोही है, कंवर ने आगे कहा कि एक देश में एक संविधान, एक कानून लागू होगा. जितने भी धर्मांतरण करने वाले पूर्व अधिकारी पकड़े गए,वो धर्मातरण के बाद राजतंत्रणा करना चाहते है.
कंवर ने कहा कि पांचवी अनुसूची का ये मतलब नहीं है, उनका अलग संविधान हो,जो सुविधा दी गई है वो है, जो भी पत्थरगड़ी का समर्थन करेगा, उस पर देश द्रोही के रूप में कार्यवाही करना चाहिए. कांग्रेस के नेता क्रिश्चन है. ऐसे में वो समर्थन करें तो कोई ताज्जुब की बात नहीं है.
कवर ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में जोगी को चार सीट से पांच सीट मिलना मुशिकल है. अपने नाम से जोगी डबरी का बना लिया. अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया.
नककीरमा शराब बंदी पर बोले कि मैं कोई सलाहकार नहीं और ना मुझसे कोई पूछता है. शराब से कितने लोग बर्बाद हो रहे है. आदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा की जो योग्य व्यक्ति होगा उसको ही पार्टी बनाएगी. रामपुर विधान सभा से युवा कार्यकर्ता अजय कुमार कंवर की टिकट की दावेदारी पर कंवर ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता कोई भी हो सबकी इच्छा होती है,पद में आये सत्ता में आये.