शिव शम्भू,कोरिया. कोरिया जिले में हाथियों के झुंड का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी लगातार ग्रामीणों के घरों को तोड़-फोड़ कर तांडव मचा रहे है. वहीं वन विभाग भी इन्हें रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. कोरिया कॉलरी में 6 हाथियों के दल ने रात भर उत्पाद मचाते हुए एक घर में तोड़-फोड़ की है. जानकारी के मुताबिक हाथियों का यह दल गेल्हापानी से कोरिया होते हुए अभी माटी झरिया में मौजूद है. वहां भी 15 दिनों से लगभग 8 घरों में तोड़-फोड़ की है. और वहीं डटे हुए है.

बता दें कि पिछले 20 से 25 दिनों से 2 हाथियों का दल कोरिया जिले में मौजूद है. इस हाथियों के एक दल में 11 और दूसरे में 6 हाथी मौजूद है. इस तरह कुल मिलाकर हाथियों के दल ने 20 घरों का आशियाना उजाड़ दिया है. सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंच गया है. इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण रात भर जग कर अपने घरों से दूर रहने को मजबूर है. वहीं वन अमला इन हाथियों के आगे नाकाम साबित हो रहा है.

यही वजह है कि मंगलवार रात कॉलरी में हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के घर को बुरी तरह तोड़ दिया है. इस घटना के बाद से सहमें ग्रामीण रात भर घर से बाहर गुजारा बसर करने को मजबूरहो गए. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हाथियों का दल गेल्हापानी में मौजूद है जहां से वन अमला उन्हें जंगल की ओर खदेड़ रहा है. ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि हाथियों से दूरी बनाए रखें.

वन विभाग के द्वारा हाथियों को बस्ती में आने से रोकने के लिए कई प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन विभाग फिर भी सफल नहीं हो पा रहा हैं. ग्रामीणों के लिए लाख सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, पर इसका फायदा ग्रामीणों को मिल नहीं पा रहा है. हाथियों का झुंड लगातार घरों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.