लखनऊ. वन नेशन वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली कमेटी की रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब शीतकालीन सत्र में विधेयक लाया जाएगा. अब इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई है. हालांकि, सपा नेता ने इस मुद्दे पर भाजपा को जमकर घेरा है.

इसे भी पढ़ें- इंसान हैं या जानवर! महिला को पेड़ में बांधकर गर्म रॉड से दागा, पति को भी जमकर पीटा, जानिए तालिबानी सजा देने की खौफनाक वजह…

बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि वन “नेशन” वन इलेक्शन-विपक्ष में टेंशन. वहीं इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने घेरते हुए कहा कि भाजपा को पता है कि एक-एक करके राज्यों से उनकी सरकारें जा रही हैं. जनता बीजेपी के खिलाफ है तो अब जनता को दर्द देने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन का जुमला लेकर आए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘CM योगी यहां चाहे 100 बार आ जाएं, कोई मतलब नहीं’, मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद का दावा

आगे सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन करवाना ही चाहती थी तो 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ करा लेती तो आज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार होती !! ख़ैर छोड़िए ये भाजपा की सहूलियत की राजनीति है चार राज्यों के चुनाव एक साथ करा नहीं पा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के उप चुनाव से भाग रहे हैं, लेकिन फिर एक जुमला लाए हैं वन नेशन वन इलेक्शन भाजपा की राज्य सरकारों की आयु बढ़ाने का एक प्रयास मात्र है !!

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक