गुरदासपुर : पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। 9 जुलाई को गुरदासपुर के पुराना शाला थाना क्षेत्र में तिबड़ी पुल से गाज़ीको गांव की ओर जाने वाली नहर के किनारे झाड़ियों से 2 AK-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो P-86 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। यह कार्रवाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा की साजिश को विफल करने में सफल रही।
पुलिस के अनुसार, यह हथियारों की खेप ISI और पाकिस्तान में बैठे रिंदा द्वारा पंजाब में कई स्थानों पर आतंकी हमलों के लिए भेजी गई थी। इसका मकसद राज्य में शांति भंग करना और दहशत फैलाना था। AGTF ने समय रहते इस खेप को बरामद कर एक बड़े हमले को टाल दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रिंदा और ISI ने मिलकर पंजाब में अशांति फैलाने की योजना बनाई थी।
पंजाब पुलिस ने पुराना शाला थाने में विस्फोटक और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस साजिश से जुड़े रिंदा के सहयोगियों की जल्द ही पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस खेप को कहां-कहां इस्तेमाल करने की योजना थी।

हाल ही में, 7 जुलाई को पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की अमेरिका में गिरफ्तारी की खबर दी थी, जो रिंदा के साथ मिलकर गुरदासपुर के घनिए के बंगर पुलिस स्टेशन पर 12 दिसंबर 2024 को हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। इसके अलावा, 6 जुलाई को पंजाब पुलिस ने कनाडा बेस्ड गैंगस्टर लखवीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के इशारे पर एक टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम किया था।
पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर AGTF ने रिंदा और ISI की साजिश को नाकाम किया।
- सुंदरगढ़ : डॉक्टर ने बच्चे को बुखार के लिए एंटी-रेबीज दवा लिखी, परिवार ने किया हंगामा
- ‘ये तो 71 हजार करोड़ का महाघोटाला है…’, पटना की सड़कों पर लगे ‘महाघोटाले’ वाले पोस्टर, जानें किस विभाग में हुआ कितना घोटाला?
- Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी की डोंगरगढ़ में स्टॉपेज की मांग… महज 6 घंटे में तीन नाबालिग बच्चे किए सकुशल बरामद… अवैध उर्वरक विक्रय पर प्रशासन की कार्रवाई तेज…
- चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी, तुलसी जयंती पर मानस मंदिर में की पूजा-अर्चना, श्रीराम कथा का हो रहा आयोजन
- Surguja-Jashpur News : हाथी के हमले से दो लोगों की मौत, हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान, छात्रावास से दो छात्राएं गायब, नगर निगम ने की गड्ढों की मरम्मत