मनोज यादव, कोरबा. मानिकपुर क्षेत्र में खरीदी हुई जमीन का आधिकार प्राप्त करने के दौरान जमकर विवाद होने के बाद दो पक्षों में जमकर लात-घूसे चले. पुलिस ने शिकायत मिलने पर संबंधित लोगों पर 151 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.

बता दें कि, ढेलवाडीह के रहने वाले झामलाल उरांव ने अपनी 61 डिसमिल जमीन बीते दिन संतोषी बंजारे को बेची थी. नियमों के तहत संतोषी अपने परिचितों के साथ जमीन का आधिकार हासिल करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान जमीन के विक्रेता झामलाल के रिश्तेदार दाता, बद्री और जामबत्ती नकटीखार पहुंचे और जमीन पर अपनी हिस्सेदारी होने की बात कहते हुए बहसबाजी शुरू कर दिया. जबकि इस जमीन से इनका कोई लेना देना था ही नहीं था.

जानकारी के अनुसार जमीन बेचने के बाद भी दाता और बद्री ने कोर्ट में केस किया था, जिसे वहां से खारिज कर दिया गया था. इसके बाद में ये लोग शांत नहीं हुए. बताया गया कि जब जमीन के मालिक और नए क्रेता यहां पर मौजूद थे, तभी दाता और बद्री ने यहां पहुंचकर विवाद के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने के लिए झामलाल उरांव के परिजन कलावती भी पहुंचे तो दाता और बद्री ने उनसे भी मारपीट की. इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की.

देखें वीडियो-