शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक बार फिर सत्ता हासिल की है. बीजेपी ने 163 सीट और कांग्रेस ने 66 सीट पर चुनाव जीती है. इधर, हार के बाद आज पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस ने प्रत्याशियों और विधायकों की बैठक बुलाई. जिसमें हार के कारणों की समीक्षा हुई. बैठक में कमलनाथ समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे.

लाडली बहना योजना को हितग्राहियों तक पहुंचने वाले अधिकारियों का होगा सम्मान, CM शिवराज देगें प्रशस्ति पत्र

इसी बीच कांग्रेस बैठक के अंदर की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि हार के बाद कांग्रेस के अंदर घमासान मचा हुआ है. बैठक के अंदर कांग्रेस प्रत्याशियों का संगठन पर गुस्सा फूट गया है. बीजेपी के संगठन के मुकाबले कांग्रेस का संगठन काफी कमजोर साबित हुआ है. जबकि बीजेपी ने माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया. बीजेपी ने उन पोलिंग को टारगेट किया जहां पर उनको कम वोट मिले, लेकिन कांग्रेस की कोई तैयारी नहीं थी.

दिग्विजय सिंह ने EVM पर फिर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- चिप वाली मशीन को किया जा सकता है हैक

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बताया जा रहा है कि BLO ने कोई काम नहीं किया. बीजेपी ने पिछली बार की हार पर रिसर्च किया और प्लानिंग कर हमें हराया. नारी सम्मान योजना समेत दूसरी योजना हम नहीं पहुंचा पाए. आदिवासी विधायक और आदिवासी प्रत्याशी ने भी बैठक में सवाल उठाए हैं. आदिवासी सीट जीत कर लेकिन आदिवासियों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हारे हुए अधिकतर प्रत्याशियों ने EVM को जिम्मेदार बताया है.

MP Weather Update: कोहरे और शीतलहर की चपेट में प्रदेश के कई जिले, इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हार के मंथन में पहुंचे विधायक और विधायक प्रत्याशियों ने परिणाम पर सवाल उठाए और अधिकतर नेताओं ने ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ा है. कांग्रेस नेता एवं दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मंदिरों में काला धन छुपा कर बांटा गया. मेरे पास इसके सबूत, शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूरा सिस्टम बीजेपी के सामने बिक चुका है. वहीं कमलेश्वर पटेल ने कहा कि धनबल के दम पर भाजपा ने चुनाव जीता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus