चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की जेड प्लस सिक्योरिटी के मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने लोगों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गलत तरीके से पंजाब का संयोजक दिखाकर सुरक्षा दी गई है.
कांग्रेस और पंजाब पुलिस आमने-सामने
इधर अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा को जेड प्लस सुरक्षा देने के मुद्दे पर कांग्रेस और पंजाब पुलिस आमने-सामने आ गई है. कांग्रेस ने कुछ दस्तावेज मीडिया को जारी करते हुए दोनों आप नेताओं को पंजाब से सुरक्षा मुहैया कराए जाने का दावा किया. वहीं पंजाब पुलिस ने इन दस्तावेजों को फर्जी करार देते हुए कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताया है. पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा दिखाए जा रहे दस्तावेज सरकारी दस्तावेज नहीं हैं और यह पूरी तरह फर्जी हैं. पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह टाइप किया हुआ कागज है, जिसमें न कोई साइन है और न ही आधिकारिक मुहर लगी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है और 29 जुलाई को इसकी अगली सुनवाई है.
कांग्रेस विधायकों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक सुखपाल सिंह खैरा और परगट सिंह ने प्रेस वार्ता की. इन दोनों नेताओं ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को पार्टी का पंजाब कन्वीनर (संयोजक) दिखाकर पंजाब पुलिस से जेड श्रेणी सुरक्षा दी गई है, जबकि पंजाब आप के कन्वीनर खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं, जिनका जेड श्रेणी सुरक्षा सूची में केजरीवाल के बाद दूसरा नंबर है. खैरा और परगट ने अपने इस दावे को लेकर कुछ दस्तावेज भी जारी किए. खैरा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते केजरीवाल को पहले ही दिल्ली पुलिस से जेड प्लस सुरक्षा हासिल है. ऐसे में उन्हें दोहरी जेड प्लस सुरक्षा की क्या जरूरत है ?
राघव चड्ढा को भी जेड सिक्योरिटी देने की निंदा
मीडिया को जारी किए दस्तावेजों के बारे में खैरा ने कहा कि यह दस्तावेज हाईकोर्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी द्वारा दायर याचिका के जवाब में राज्य सरकार द्वारा दाखिल किए गए हैं. उन्होंने दस्तावेज के अनुसार राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को जेड प्लस सुरक्षा देने की भी निंदा करते हुए कहा कि यह पंजाब की आप सरकार द्वारा दिल्ली में अपने आकाओं को खुश करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग है.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक