चंडीगढ़। पंजाब में शिक्षक बनने का शानदार मौका सामने आया है. पंजाब सरकार ने अध्यापकों की 4,902 नई भर्तियां निकाली हैं. यहां मास्टर कैडर पर 4,902 अध्यापकों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए एग्जाम डेट जारी कर दी गई है. एग्जाम 21 अगस्त से 11 सितंबर तक होंगे. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही और भर्तियां भी निकाली जाएंगी.

परीक्षाओं का टाइम टेबल

21 अगस्त- सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सोशल साइंस और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक पंजाबी का एग्जाम होगा.

28 अगस्त- सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक गणित और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक हिंदी की परीक्षा.

4 सितंबर- सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिजिकल एजुकेशन और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा.

11 सितंबर- सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक साइंस और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक म्यूजिक का एग्जाम होगा.

ये भी पढ़ें: जगराओं में ASI की गोली लगने से मौत, डयूटी पर जाने से पहले चेक कर रहा था AK-47, अचानक गोली चलने से गई जान

राज्य सरकार का पूरा फोकस शिक्षा पर

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि प्रदेश के जितने भी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की जो कमी है, उसे एक साल के समय में ही दूर कर दिया जाएगा. सरकार जल्दी ही और भी वैकेंसी निकालेगी और एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस शिक्षा पर है. सभी विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके प्रयास राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब के महाधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू ने दिया इस्तीफा, विनोद घई को मिली जिम्मेदारी