आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज कोरोना जांच कराने पहुंचने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बीजापुर जिले से मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच कराने 10 लोग पहुंचे थे, लेकिन 5 घंटे इंतजार करने के बाद हताश होकर बिना जांच कराए ही वापस लौट गए. उन्हें जानकारी मिली थी कि अस्पताल के गेट नंबर 3 पर कोरोना जांच किया जाता है. लेकिन यहां उनकी कोरोना जांच करने वाला कोई नहीं था.

बीजापुर से पहुंचे लोगों का कहना है कि वे लगभग सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोरोना जांच के लिए खड़े रहे, लेकिन यहां पर एक भी स्टाफ मौजूद नहीं था जो इन लोगों का कोरोना जांच कर सके. वे बीजापुर से ढाई सौ किलोमीटर सफर कर सिर्फ करोना जांच के लिए ही डिमरापाल अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन यहां लगभग 5 घंटे तक इंतजार करने के बावजूद कोई भी संबंधित व्यक्ति नहीं था, जो उनका करोना जांच करें. लिहाजा मजबूरन उन्हें 2 बजे बिना करोना जांच करवाये वापस लौटना पड़ा. कोरोना जांच के लिए यहां एक भी मेडिकल अस्पताल का स्टाफ मौजूद नहीं था.

गौरतलब है कि इन दिनों लगातार जिला प्रशासन लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए प्रचार प्रसार कर जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना जांच कराने डिमरापाल अस्पताल पहुंच रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. और यहां पर कोरोना जांच नहीं होने से कई लोग वापस लौट रहे हैं.

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि कोरोना काल में सभी को टेस्ट करवाने कहा जा रहा है. जागरूक भी किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में वहां कर्मचारियों का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण, मैं इसकी जांच करवाऊंगा. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.