कुमार इंदर, जबलपुर। आज के दौर में मोबाइल फोन जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं और यही फोन यदि गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो मोबाइल के मालिक के दुख और निराशा का शायद ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे ही डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा मोबाइल के मालिकों की खुशी का आज ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें उनके गुम हुए मोबाइल फोन वापिस मिले।

दिनदहाड़े हत्या से सनसनी: सिर पर पटका बांट, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, मौत का Video वायरल

पिछले कुछ महीनों में मोबाइल चोरी और मोबाइल गुमने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जबलपुर पुलिस ने 161 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत करीब 24 लाख रुपए बताई जा रही है। आज जबलपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और अन्य अधिकारियों ने गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। पुलिस अधिकारियों के जरिए अपने गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस विभाग और अफसरों की दिल खोलकर सराहना की।

ऑपरेशन के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों का आरोप- इंजेक्शन की हाई डोज देने से गई जान

बता दें कि जबलपुर पुलिस ने साल 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 44 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन जब्त कर उनके मालिकों को लौटाए हैं। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के मामलों में भी जबलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जबलपुर पुलिस ने साइबर ठगों के झांसे में आकर लुटने वाले पीड़ितों को उनकी रकम वापस कर बड़ी राहत दिलाई है। पुलिस ने अब तक 34 लाख 47 हजार की रकम साइबर ठगों से बरामद की है और ठगी के शिकार लोगों को यह रकम लौटाई गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H