संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के त्योंदा सरकारी अस्पताल में नसबंदी कार्यक्रम के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटा दिया गया। नसबंदी शिविर के पहले अस्पताल प्रबंधन द्वारा पहले से उचित व्यवस्थाएं नहीं की गई थी। ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन फैलने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है, फिर भी प्रबंधन द्वारा घोर लापरवाही बरती गई।
शासन के नियम अनुसार एक दिन में केवल 30 महिलाओं का ही ऑपरेशन होना था, परंतु अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही देखिए। शासन के नियमों को ताक पर रखकर 54 महिलाओं का ऑपरेशन कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन की इस घोर लापरवाही के कारण ही अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ गई।
गौरतलब है कि नसबंदी के पश्चात महिलाओं को घर भेजने की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जाती है, परंतु पर्याप्त इंतजाम ना होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए। कई परिजन महिलाओं को अपनी जिम्मेदारी पर घर ले जाते दिखाई दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अखंड प्रताप सिंह का कहना है कि अस्पताल में पर्याप्त पलंग की व्यवस्था नहीं थी। मैंने आज ही पलंग भिजवा दिए। आगे से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।