स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन लगभग आधे पड़ाव पर पहुंच गया है. आज यानी शुक्रवार 30 अप्रैल को टूर्नामेंट का 26वां मैच अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) और Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच होने वाला है. लगातार लचर प्रदर्शन के कारण बैकफुट पर पहुंचे पंजाब को अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए आरसीबी के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलने वाली पंजाब किंग्स के लिए Royal Challengers Bangalore (आरसीबी) की कड़ी चुनौती का सामना करना आसान नहीं होगा, जिसकी टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पंजाब की टीम 4 हार और 2 जीत से चार अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि आरसीबी ने पांच मैच जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ रन गति के आधार पर तीसरे नंबर पर है.
After Match 25 of #VIVOIPL, @DelhiCapitals are 2nd on the Points Table and @KKRiders are 5th. https://t.co/GDR4bTRtlQ #DCvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/tvzZ3DkKma
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
क्या कहते हैं RCB vs PBKS के आंकड़े
आईपीएल रिकॉर्ड की बात कि जाए, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक (2008-2020) के इतिहास में कुल 26 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से बेंगलुरु ने 12 और पंजाब ने 14 मैचों में बाजी मारी है. पिछले 5 मैचों में बेंगलुरु ने पंजाब को 3 मैचों में हराया है. अब तक कुल 13 सीजन दोनों टीमों ने खेले हैं और इन सीजनों में दो-दो बार टीम एक-दूसरे से भिड़ी है, लेकिन बहुत कम बार ऐसा देखने को मिला है, जब दोनों टीमें ने एक-एक मैच जीता हो. अक्सर देखते हैं को एक सीजन के दोनों मैच कोई एक टीम जीतती है.
इसे भी पढ़े- एक गेंद में जीत के लिए 6 रन की थी दरकार, स्ट्राइक पर थे पंत, जानिए कैसे आरसीबी ने जीता मैच
ऐसे में इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों मैचों में कौन बाजी मारता है। पिछले तीन सीजनों की बात करें तो 2020 के सीजन में पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ दोनों मुकाबले जीते थे, जबकि 2019 और 2018 में बैंगलोर ने दोनों मैचों में पंजाब की टीम को हराया था. पिछले 4 मैचों की बात करें तो दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. अगर आइपीएल के 14वें सीजन की बात करें तो पंजाब की टीम अपने पहले 6 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीत पाई है, जबकि बैंगलोर ने 6 मैचों में 5 मैच जीत लिए हैं.
सीएसके के हाथों एकमात्र हार को छोड़ दिया जाए, तो कोहली की आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब की ओर मजबूती से बढ़ रही है. टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उसके अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म हासिल कर रहे हैं. पंजाब को अब तक उसके बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान पहुंचा है. अपने छह मैचों में केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 106, 120 और 123 का कम स्कोर बनाया.
इसे भी पढ़े- इंडिया में ऑक्सीजन संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा काम, जमकर हो रही है तारीफ
राहुल ने अब तक अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला है और उनसे टीम को फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी. मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए हैं, जबकि क्रिस गेल छह मैचों में से केवल दो में चल पाए हैं. निकोलस पूरन रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. वह पांच मैचों में केवल 28 रन बना पाए हैं. जब बड़ा स्कोर नहीं होता है, तो पंजाब के गेंदबाज भी कुछ नहीं कर सकते हैं. उसकी गेंदबाजी में भी हालांकि आक्रामकता का अभाव दिखता है.
The only rule of this royal clash is that there are no rules ⚔️#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvRCB pic.twitter.com/kHRTl54aMI
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 30, 2021
दूसरी तरफ RCB लगातार अच्छे प्रदर्शन तथा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रन से जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है. एबी डिविलियर्स ने फिर से बल्लेबाजी में जलवा दिखाया, जबकि गेंदबाजों ने मिलकर अच्छा प्रयास करके आरसीबी को पांचवीं जीत दिलाई. आरसीबी की बल्लेबाजी भी विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर काफी निर्भर है. रजत पाटीदार ने पिछले मैच में अपनी क्षमता दिखाई, जबकि काइल जेमिसन भी निचले क्रम में उपयोगी रन जुटा सकते हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स (PBKS) : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नलकंडे, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन, सौरभ कुमार.