रायपुर. केंद्र सरकार खिलाफ दिल्ली में होने वाले आंदोलन को लेकर छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग की बैठक गुरुवार को राजीव भवन में आयोजित की गई. बैठक का चेयरमैन सैय्यद इम्तियाज़ हैदर के नेतृत्व में हुई. धान की खरीदी 2500 रुपए बोनस और सेंट्रल पूल में चावल लेने की मांग को लेकर कांग्रेस किसानों के साथ एक बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है. 38 लाख किसानों के हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रधानमंत्री को सौंपेंगे. कांग्रेस किसानों को लेकर दिल्ली भी जाएगी, जहां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाना है.

प्रदर्शन में जिलास्तर पर जवाबदेही तय किए जाने, बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली प्रदर्शन में शामिल होने रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, महामंत्री महेंद्र छाबड़ा, राजेंद्र जग्गी ने संबोधित किया और  किसान विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में किये जाने वाले प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी दी.

 

विभाग के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन में अपनी भूमिका व योगदान को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. इस बैठक में प्रमुख रूप से अरशद खान, रंजोध गिल, शेख़ ताज़ीम, रिज़वान हमीदी, हैदर अली, मोहम्मद हबीब, गुलबुद्दीन, मुस्कान परवीन, रमीज़ अशरफ़, मो शाहिद, रज़ाक ख़ान,  तनवीर कुरैशी, जुबेर आलम, अहमद मुख़्तार, जुनैद सिद्दीक़ी, अक़ील हैदर, उम्मत रसूल, मो रफ़ीक, अब्दुल अब्बास, मो शफीक, राजीव कुरियाकोस, नाज़िम खान, हाजरुन बानो, दर्शन कौर, सुखदेव भामरा, शेख हैदर, फ़िरोज़ खान, वकील रिज़वी, समीर खान मो.सरोश, सैय्यद हुसैन व अल्पसंख्यक विभाग के अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए.