शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में ख़राब सड़कों की मरम्मत का जल्द ऑडिट किया जाएगा। 27 अगस्त तक आवंटित संभागों में सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों का जांच प्रतिवेदन देना होगा। खराब सड़कों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे।  निरीक्षण के दौरान सभी संभागों को मिलाकर लगभग 20 हजार किलोमीटर सड़कों को कवर किया जाएगा। 

लोकायुक्त का भ्रष्ट बाबू पर शिकंजा: 3.35 लाख की किसानसे मांगी रिश्वत, रंगे हाथ पकड़ाया

MPRDC के अंतर्गत सड़क सुधार अभियान के तहत किये गए कार्यों का अगले तीन दिनों में वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। इस दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सड़क विकास निगम ने ठेकेदारों को सड़क सुधार काम पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया था, जिसकी समीक्षा और निरीक्षण अब वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। 

‘सरकार ही न्यायपालिका हो गई है…’ उपद्रवियों के घर बुलडोजर चलाने पर बोले चंद्रशेखर आजाद, कहा- घर की ईंट नहीं, शपथ का एक-एक शब्द नष्ट हुआ है

​बता दें कि निरीक्षण के बाद अधिकारियों को 27 अगस्त तक अपने संभागों के अंतर्गत सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों का विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को प्रस्तुत करना है। हर संभाग में निरीक्षण के लिए 2 अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m