रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय अस्पतालों में उपचार के दौरान मृतक के शव को ससम्मान उनके घर तक ले जाने के लिए पर्याप्त शव वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं.

जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय कर पर्याप्त संख्या में शव वाहनों की व्यवस्था करें, ताकि मृतक एवं शोकाकुल परिजनों को ससम्मान उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था हो सके. गौरतलब है कि अनेक शासकीय अस्पतालों में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा शव वाहनों की व्यवस्था की गई है, लेकिन कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं कि शोकग्रस्त परिवार को समय पर मृतक के शव को घर ले जाने के लिए वाहन मुहैया नहीं हो पाते.

इसे भी पढ़ें – 

CG में मेधावी छात्रों की हेलीकॉप्टर यात्रा : CM बघेल की पहल पर 125 मेधावी विद्यार्थियों को कराया जा रहा हेलीकॉप्टर यात्रा, देखें वीडियो…

आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा का महाआंदोलन आज, तीन संभागों में करेंगे चक्काजाम

हत्या की गुत्थी सुलझी : लड़की को छेड़ने से मना किया तो दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, 8 आरोपी गिरफ्तार

BREAKING NEWS : चलती बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत, कई झुलसे