भोपाल। मध्य प्रदेश में 12 जनवरी को स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर सूर्य नमस्कार नहीं कराने का फैसला शिवराज सरकार लिया है. सीएम शिवराज भी घर में ही सूर्य नमस्कार करेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है. अब कहीं भी सूर्य नमस्कार के सामूहिक आयोजन नहीं होंगे. इस पर कई दिनों से राजनीति भी हो रही थी.

आयोजनों पर रोक और बच्चों को कोरोना का न्योता! पूर्व CM कमलनाथ ने शिवराज सरकार से 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार स्थगित करने की मांग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रति वर्ष हम सबके प्रेरणा के स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी युवा दिवस के दिन सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष स्कूलों और अन्य स्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नहीं होगा.

TRANSFER BREAKING: मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के बीच 10 IAS और 3 IPS का तबादला, देखिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी ?

उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी, शिक्षक और परिवारजन अपने घर में ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार करें. सूर्य नमस्कार के फ़ोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें. मैं भी अपने घर पर सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करूंगा.

MP PROMOTION BREAKING: पुलिस विभाग में पदस्थ 48 उप निरीक्षकों को मिला निरीक्षक का प्रभार, आदेश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus