UP Weather. यूपी में 1 से 3 मार्च तक आंधी चल सकती है और बारिश भी हो सकती है. 2 मार्च को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि होने तक की आशंका जताई गई है. लखनऊ में भी 1 मार्च से बादलों को देखा जा सकेगा. हल्की से मध्यम बारिश 2 से 3 मार्च को होने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से मौसम फिर से बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च को पश्चिमी यूपी में कुछ इलाकों में बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी की अपेक्षा ज्यादा जगहों पर बारिश व गरज के साथ हल्की बारिश की संभावा है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश पड़ने के आसार हैं. आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही 30-40 किमी/घंटा की स्पीड से तेज झोंकेदार हवा चलने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी बोले- उत्तर प्रदेश में जल्द किया जाएगा स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण 1 मार्च से यूपी पर इसका असर पड़ सकता है. 2 मार्च की सुबह तक हाल ऐसा हो सकता है कि यह पूर्वी यूपी के कई इलाकों तक फैल सकता है. जिससे रुक-रुक कर बारिश 3 मार्च तक जारी रहने की संभावना है. 4 मार्च से कमी दर्ज की जा सकेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक