डिफेंस बायोइंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रोमेडिकल लैबोरेटरी (डीईबीईएल), बेंगलुरु ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 30 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन करेगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा. भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी अनिवार्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी दिए गए ईमेल आईडी पर भेजना होगा. ईमेल द्वारा आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 09 सितंबर 2024 है.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस, कुल पद 30 (क्षेत्र के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
● मेकेनिकल इंजीनियरिंग पद 08
● बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग पद 04
● इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड
कम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन,पद 08
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
● कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन साइंस पद 04
● केमिकल इंजीनियरिंग/केमिस्ट्री पद 02
● बायोटेक्नोलॉजी पद 01
योग्यता संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक/बीएससी की डिग्री हो.
● लाइब्रेरी साइंस पद 01
योग्यता लाइब्रेरी में स्नातक की डिग्री हो.
● फिजिक्स पद 01
योग्यता बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.
● अकाउंट्स पद 01
योग्यता बीकॉम की डिग्री हो.
स्टाइपेंड– 9,000 रुपये.
आयु सीमा– संस्थान द्वारा निर्धारित होगा.
चयन प्रक्रिया– साक्षात्कार/दस्तावेज सत्यापन के आधार पर.
प्रशिक्षण अवधि– एक वर्ष
आवेदन शुल्क– किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https//www. drdo.gov.in/drdo/careers) पर जाएं. होमपेज पर करियर्स के विकल्प पर क्लिक करें.
● नये पेज पर Applications are invited for the engagement of Gaduate Aprenticeship trainee in DEBEL, Bengaluru नाम से नोटिफिकेशन दिखाई देगा. इसके सामने एडवर्टाइजमेंट एंड एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
● नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ खुल जाएगा. इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें.नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है.ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें.
● अब आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियां दर्ज कर निर्धारित स्थान पर फोटो चिपकाएं और अंत में अपना हस्ताक्षर करें.
● आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों की अटेस्टेड स्कैन कॉपी पीडीएफ के प्रारूप में दिए गए मेल आईडी ([email protected]) पर ईमेल द्वारा भेज दें.
● साक्षात्कार तिथि पदानुसार 03 से 04 अक्तूबर 2024
● साक्षात्कार स्थल डीईबीईएल, बेंगलुरु.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें