सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने की संभावनाएं नजर आ रही है। मौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि अगले 24 घंटो के भीतर मौसम परिवर्तित होगा और तापमान में वृद्धि संभावित है। प्रदेश में सबसे कम तापमान 03.3 डिग्री बलरामपुर में दर्ज की गई है वहीं सबसे अधिक तापमान माना एयरपोर्ट में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है।

मौसम वैज्ञानिक एच.पी चंद्रा ने तापमान को लेकर कहा कि उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं की दिशा में परिवर्तन होने जा रहा है जिसकी वजह से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है । अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने की संभावना बन रही है साथ ही बादल भी साफ रहेंगे।

तापमान-

रायपुर- 11.8
माना एयरपोर्ट- 12.0
बिलासपुर- 09.8
पेंड्रा रोड- 09.6
अम्बिकापुर- 07.0
जगदलपुर- 09.4
दुर्ग- 10.0
राजनांदगांव- 11.8
लाभांडी- 7.6
कवर्धा- 09.6
बलरामपुर- 03.3