4 दिन बाद खुले शेयर बाजार में ऊतार-चढ़ाव के बीच बैंकिंग स्टॉक में अच्छा रिटर्न मिलने की बात की जी रही है. बता दे कि आज शेयर बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट के साथ Nifty 17,200 के नीचे, Sensex 1000 प्वाइंट टूटा है जिसके बाद से एक्सपर्ट इन स्टॉक और शेयरों पर नजर रखने की सलाह दे रहे है.
इन बैंकों में अच्छा ग्रोथ
ब्रोकेरज ने SBI, HDFC Bank,IndusInd Bank, Axis Bank,AU small finance, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Baroda, city union bank, Federal Bank,पर खरीदारी की सलाह दी है. इन बैंकिंग शेयरों में आगे करंट प्राइस से 44 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक हाउसिंग, व्हीकल, अनसेक्योर्ड लोन्स और स्माल बिजनेस में आगे तेजी जारी रहने की उम्मीद है. हालाांकि, कॉमर्शियल व्हीकल और माइक्रो फाइनेंस में अन्य सेगमेंट के मुकाबले थोड़े पीछे रह सकते हैं. अर्निंग्स बेहतर रहने की उम्मीद है
- SBI लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 650 रुपये का है. पिछलें हफ्तें शेयर का भाव 518 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 132 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- Kotak Mahindra बैंक लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2438 रुपये का है. पिछलें हफ्तें शेयर का भाव 1,780 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 658 रुपये या करीब 37 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- स्माल फाइनेंस बैंकिंग लिमिटेड के स्टॉक पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1425 रुपये का है. 13 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 1,399 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर करीब 26 रुपये का फायदा हो सकता है.
- Indusind बैंक लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1340 रुपये का है. 13 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 984 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 356 रुपये या करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- HDFC बैंक लिमिटेड के शेयर में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1810 रुपये का है. 13 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 1,464 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 346 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- फेडरल बैंक लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 139 रुपये का है. 13 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 98 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 41 रुपये या करीब 42 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- ICICI बैंक लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 876 रुपये का है. पिछलें हफ्तें शेयर का भाव 761 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 115 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 200 रुपये का है. 13 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 139 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 61 रुपये या करीब 44 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- बैंक ऑफ बड़ौदा लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 128 रुपये का है. 13 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 119 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर करीब 8 फीसदी की तेजी आ सकती है.
- एक्सिस बैंक लिमिटेड के स्टॉक पर प्रति शेयर टारगेट प्राइस 940 रुपये का है.पिछलें हफ्तें शेयर का भाव 792 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 148 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(यहां बैंकिंग स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
आगे देखिए 20 शेयरों के साथ मुनाफें की स्ट्रेटर्जी
शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग करने वालों के लिए कुछ शेयर किसी नए सेंटीमेंट के चलते आज जोरदार तेजी दिखा सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक आज किन स्टॉक में आपको पैसा लगाना चाहिए, लिस्ट देखिए
SUN PHARMA,ROYAL ORCHID HOTELS,IIFL Wealth,PVR,BF UTILITIES,BSOFT,DEEPAK FERT,DHANUKA AGRITECH,PRAJ IND, ORIENTAL HOTELS,TAJGVK HOTELS,MGL, ONGC, Mazagon Dock, Tata Motors, FACT, Axis Bank, United Breweries,ARVIND LTD, Chola Finance.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें