स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया का आगामी दौरा काफी व्यस्त है. जिसे देखते हुए बीसीसीआई भी काफी सजग है. इसीलिए बीसीसीआई अब एक बड़े प्लान पर काम कर रही है. जिसके तहत खिलाड़ियों को तरोताजा रखा जा सके और उनके प्रदर्शन पर भी नजर रखी जा सके साथ अच्छे क्रिकेटर्स का एक पूल बनाया जा सके.
इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने को है, और इस लीग में घरेलू क्रिकेट के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेटर खेलेंगे. अलग-अलग फ्रेंचाईजी में अलग-अलग क्रिकेटर शामिल हैं, इस दौरान बीसीसीआई भारत के टॉप-50 खिलाड़ियों पर पैनी नजर रखेगा, क्रिकेटरों के ऊपर कितना वर्क लोड है, उनका फिटनेस कैसा है, किस खिलाड़ी का कैसा प्रदर्शन है, उनकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. दरअसल बीसीसीआई टीम इंडिया के आगामी दौरों को ध्यान में रखते हुए ये प्लान कर रहा है. जिससे अच्छे क्रिकटर्स का एक पूल तैयार किया जा सके और वक्त आने पर उसे बड़े मैचेस के लिए इस्तेमाल किया जा सके.
माना जा रहा है कि अलगे कुछ सालों में बोर्ड प्लेयर्स के पूल को परफॉर्मेंस और फिटनेस दोनों ही मानदंडों पर खरा बनाने के लिए उन्हें इंटरनेशनल मानकों के हिसाब से तैयार करने के लिए काफी उत्सुक है.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा है कि, हां इसकी योजना तैयार है, हम 50 खिलाड़ियों का डाटाबेस तैयार करना चाहते हैं. इन 50 खिलाड़ियों में 27 खिलाड़ियों में बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी और 23 अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. जिन्हें आईपीएल के दौरान इस डेटा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
इतना ही नहीं इस अधिकारी ने कहा भारत का आगामी दौरा जिसकी शुरुआत इंग्लैंड दौरे से हो रही है, जिसमें आयरलैंड का छोटा टूर भी शामिल है, से शुरू होकर टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप तक काफी व्यस्त रहेगी, इसी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए जो खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके कार्यभार पर निगरानी रखी जाएगी, साथ ही उनके फिटनेस स्तर के कई मापदंडों को भी देखा जाएगा. अगर वो जरूरी फिटनेस लेवल हासिल नहीं कर पाते हैं तो इंडिया या इंडिया ए की टीमों के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट इस दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खिलाडियों के फिटनेस की मॉनिटरिंग करेंगे. फिलहाल इस कार्यक्रम के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है और बाकी के 23 खिलाड़ियों को चुनने के लिए नेशनल सेलेक्टर्स की टीम का रोल भी अहम रहने वाला है.
क्योंकि टीम इंडिया के आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए भारतीय टीम बेस्ट खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल तैयार करना चाहती है क्योंकि उसे भी पता है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े टूर करने हैं, जहां फिट और फॉर्म में खिलाड़ी चाहिए, तो वहीं वर्ल्ड कप 2019 के लिए भी ज्यादा वक्त अब बचा नहीं है. उसकी तैयारियों में भी सभी टीम लग चुकी हैं. इसीलिए भी बीसीसीआई 50 खिलाड़ियों का ये पूल तैयार कर रही है. इस पूल में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है.