मुंबई. अभिनेता और गुरदास पुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. जिसके लिए सनी देओल ने तैयारी शुरू कर दी हैं. इस बात की जानकारी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दिया है. इस पोस्ट में शेयर किए गए फोटो में सनी देओल फिल्म निर्माताओं के साथ नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सनी देओल ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर मनाली से तस्वीर शेयर कर बताया है कि उन्होंने अपनी बहुप्रतिष्ठित गदर एक प्रेम कथा के सीक्वल की तैयारियां शुरू कर दी है. इस फोटो में सनी फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के साथ चाय पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही सर्दी ज्यादा होने की वजह से तीनों लोग अपने हाथ भी सकते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि रीडिंग सेशन और ठंडी पहाड़ी हवा गदर 2 मनाली.
इसे भी पढ़ें – पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन पर सामने आया ‘ये गलियां ये चौबारा’ का मोशन पोस्टर, भतीजी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर …
https://www.instagram.com/p/CVwmBDlJlzD/
हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वो अपनी फिल्म के बारे जानकारी देते हुए दिख रहे हैं. इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘दो दशको के बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. दशहरा के पावन अवसर पर आपके लिए पेश है गदर 2 का मोशन पोस्टर.’
इसे भी पढ़ें – रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नात्थे’ की रिलीज को एक दिन बांकी, 1,100 से अधिक विदेशी सिनेमाघरों में होगी रिलीज …
फिल्म गदर में बटवारे के बाद पैदा हुए हालातों पर आधारित है. फिल्म की कहानी में तारा सिंह और लाहौर में एक राजनीतिक परिवार की मुस्लिम लड़की सकीना के इर्द-गिर्द घूमती है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को अनिल शर्मा के निर्देशन में बनाया जा रहा है और इस फिल्म का सीक्वल भी अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित है.
इस फिल्म में अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. गदर में उत्कर्ष शर्मा ने तारा सिंह और सकीना के बेटे की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की घोषणा के बाद से फैंस काफी उत्साहित हैं और फिल्मा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक