Safest Cars In India: कोई भी व्यक्ति जब कोई कार खरीदें तो उसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के अलावा उसके सेफ्टी रेटिंग स्कोर को भी जरूर कंसीडर करना चाहिए, क्योंकि जब आप कार में चलते हैं तो आपकी सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा होती है. अगर कार की सेफ्टी रेटिंग खराब है तो यह आपकी जान को खतरे में डाल सकती है.
ऐसे में एक सुरक्षित यात्रा और सुरक्षित सफर के लिए आपको एक ऐसी कार खरीदने की जरूरत है, जो परफेक्ट सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हो. आसान शब्दों में कहें कि जो कार बहुत ज्यादा सुरक्षित हो, वह कार खरीदने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप भी कोई सुरक्षित कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए देश की टॉप-10 सुरक्षित कारों की जानकारी लाए हैं.
Volkswagen Virtus
टेस्टिंग एजेंसी Global NCAP ने इस गाड़ी को अपने नए प्रोटोकॉल के तहत टेस्ट किया. इस टेस्ट में गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.47 लाख रुपए है. गाड़ी में 999CC का इंजन दिया गया है. 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हैं. कार में 1.0 लीटर कैपिसिटी वाला इंजन दिया गया है.
Skoda Slavia
ये कार Volkswagen Virtus जैसी है, बस नाम, कीमत और कुछ विशेषताएं बदल जाती हैं. इसे भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Volkswagen Virtus के समान ही सेफ्टी रेटिंग मिली है. आपको बतादें कि स्लाविया स्कोडा का प्रमुख मॉडल है. कंपनी ने पिछले साल इसे Skoda Rapid का स्थान दिया था.
Mahindra XUV 300
महिंद्रा की कॉम्पेक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 को भी G NCAP ने 5 स्टार रैंकिंग दी है. कार अपने लुक्स के साथ ही फीचर्स को लेकर भी काफी पॉपुलर है. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 8.41 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है.
Tata Punch
टाटा की ये गाड़ी ग्लोबल एनकैप के पुराने प्रोटोकॉल के तहत 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली लिस्ट में आती है. इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है. कार में 1199 सीसी का इंजन दिया गया और 3 सिलेंडर है. ये कार 6000 rpm पर 64.6 किलोवाट की पावर जनरेट करती है. कार में इको और सिटी दो ड्राइव मोड्स दिए गए हैं.
Tata Altroz
कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपए है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स में मिलती है. कार में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है. कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. फ्रंट टायर में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स हैं. 5 सीटर की कैपिसिटी है और 37 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी है.
Mahindra Scorpio-N
यह महिंद्रा की दमदार और पॉपुलर एसयूवी है. इसे भी Global NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी कीमत 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
Volkswagen Taigun
भारत में सबसे सुरक्षित SUVs भी जर्मन कार निर्माता वोक्सवैगन और उसके चेक पार्टनर स्कोडा ही पेश करती है. Taigun कॉम्पैक्ट SUV ने पिछले साल ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार स्कोर किए थे. Volkswagen Taigun को वयस्कों और बच्चों दोनो की ही सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है. आपको बता दें कि 71.64 अंकों के समग्र सुरक्षा स्कोर के साथ Taigun भारत में बिकने वाली सबसे सुरक्षित SUV कार है.
Skoda Kushaq
इसकी भी Global NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी शुरुआती कीमत 11.59 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है.
Tata Nexon
टाटा की ये SUV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है. इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. हालांकि, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में इसने केवल 3-स्टार ही हासिल किए थे. वहीं इसको 41.06 अंक का समग्र सुरक्षा स्कोर मिला है.
Mahindra XUV700
Scorpio N से पहले Mahindra XUV700 कंपनी की सबसे सुरक्षित कार हुआ करती थी. XUV700 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार की रेटिंग हासिल की थी. हालांकि इसे एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 57.69 अंक मिले थे जो कि Scorpio N से कम हैं.
इसे भी पढ़ें –
- पुलिस विभाग का जागरूकता अभियान : पुलिसकर्मियों के साथ बच्चों ने किया स्केटिंग का प्रदर्शन, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश
- ‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति,’ सोनिया गांधी बोलीं- हमने ऐसे नेता को खोया है, जो विनम्रता के प्रतीक थे
- ‘BJP धर्म के नाम पर सिर्फ…’, डिंपल यादव का करारा हमला, जानिए सपा सांसद ने क्यों कही ये बात?
- जबलपुर में सेंट्रल GST का छापा: सेंचुरी डेवलपर्स के ठिकानों पर दी दबिश, ढाई करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी का खुलासा
- ‘मनीष तिवारी की शहादत नहीं भूलेगा गोपालगंज’, जवान के अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने शहीद परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक