यहां आपको 5 वाशिंग मशीन की जानकारी दी जा रही है जिनकी भारत में सबसे ज्यादा डिमांड हैं. इन्हें यूज़र्स की तरफ से भी काफी अच्छी रेटिंग्स मिली हुई हैं जिससे ये आपके लिए किफायती साबित होती हैं. ये Fully Automatic Washing Machine 5 स्टार पावर रेटिंग्स के साथ आती हैं, जिससे इनमें बिजली की खपत काफी कम लगती है साथ ही कपड़ों की धुलाई के वक्त इनमें पानी की भी काफी बचत होती है.

Washing Machine Brands के ये मॉडल काफी अच्छा वॉश एक्सपीरियंस देते हैं और इनमें कपड़ों की कलर और क्वालिटी भी बनी रहती हैं. इनमें काफी सारे अलग-अलग वॉश प्रोग्राम भी आते हैं जो हर तरह के कपड़ों को मिनटों में साफ़ कर देते हैं. इन फ्रंट लोड और Top Load Washing Machine को ऑपरेट करना भी काफी आसान है. ये अलग-अलग कैपेसिटी ऑप्शन में आती हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

SAMSUNG 6.5 kg 5 star

सैमसंग की यह वॉशिंग मशीन 6.5 किलोग्राम कैपिसिटी के साथ आती है. यह एक टॉप लोड सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन है. इसमें 1350RPM की मैक्सिमम स्पीड देखने को मिलती है. 5 स्टार रेटिंग होने की वजह से इलेक्ट्रिसिटी की कम खपत करता है. इसकी कीमत 9990 रुपये है.

Haier 6.5 Kg 5 Star Voltex

यह Haier Washing Machine भी एक सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है और आपके लिए यह 6.5 किलो की कैपिसिटी के साथ आता है. इसे यूजर्स बहुत पसंद करते हैं और यह छोटे या मीडियम साइज से परिवार के लिए आदर्श है. इसे आपके लिए व्हील के साथ-साथ एंटी रैट मेश और 2 वॉश प्रोग्राम मिलता है. इसकी कीमत 11,300 रुपए है.

Whirlpool 6.5 Kg 5 Star Fully Automatic Washing Machine with In-Built Heater

बेहतरीन Washing Machine Brands में शामिल यह व्हर्लपूल वाशिंग मशीन एलईडी डिजिटल डिस्प्ले और इन-बिल्ट हीटर तकनीक के साथ आती है. इसमें डायनेमिक्स टेक्नोलॉजी मिलती है जो डिटर्जेंट और पानी का बेहतर मिश्रण सुनिश्चित करती है. 5 स्टार एनर्जी रेटेड Best Washing Machines में हार्ड वाटर वॉश टेक्नोलॉजी आती है और ऑटो टब क्लीन फीचर मिलता है. इसकी कीमत 18,490 रुपये है. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

ONIDA 7 kg Semi Automatic

वॉशिंग मशीनओनिडा की यह वॉशिंग मशीन 7KG की कैपिसिटी के साथ आती है. यह एक सेमीऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन है.फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 8250 रुपये है. कंपनी में इसे बड़े स्टैंड का यूज़ किया है, जिसकी वजह से इसमें अलग लुक मिलता है.

Panasonic 7.5 Kg Wifi Top Load Washing Machine

वाईफ़ाई सक्षम स्मार्ट Best Washing Machines में बिल्ट इन हीटर आता है जिससे कपड़ों की काफी बेहतरीन धुलाई होती है. इससे काफी अच्छा वॉश एक्सपीरियंस मिलता है. शानदार Washing Machine Brands में शामिल यह मॉडल एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट फीचर्स आते हैं जिससे यह वॉयस कंट्रोल से ऑपरेट होती है. Panasonic Washing Machine Price: Rs 26,490.