Expensive Schools : आज हम दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बात करने वाले हैं. इन स्कूलों का सालाना फीस इतना ज़्यादा है कि समान्य परिवार का बच्चा यहां पढ़ने के लिए एडमिशन ही नहीं सकता. इन स्कूलों में केवल राजा, सम्राट करोड़पति और अरबपतियों के बच्चे ही पढ़ सकते हैं. इस स्कूल से ऐसे छात्र पढ़े हैं जो आगे चलकर राजा, सम्राट और अरबपति बने. यही वजह है कि इन स्कूल को “स्कूल ऑफ किंग्स” के रूप में जाना जाता है. तो आइये जानते हैं दुनिया के महंगे स्कूलों के बारे में.

दुनिया में सबसे महंगे विद्यालय की सूची में ब्रिटेन का एग्लॉन कॉलेज (Aiglon College) का नाम आता है. ब्रिटिश वास्तुकार जॉन सी कारलेट द्वारा 1949 में स्थापित इस स्कूल में 65 देशों के 422 बच्चे पढ़ रहे हैं. यहां पढ़ने की सालाना फीस 1.20 लाख डॉलर यानी 98 लाख रुपए है. दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों में स्विट्जरलैंड का ले रोजी इंस्टीट्यूट भी शामिल है. इस स्कूल की स्थापना 1880 में पॉल एमिल कर्नल ने की थी. इस स्कूल की सालाना फीस 1.25 लाख फ्रैंक यानी 1.12 करोड़ रुपए तक जाती है.

Aiglon College

इन स्कूलों के बारे में भी जान लें

इसके बाद एक और महंगे स्कूल में डाट स्कूल एल्पिन ब्यू सोलेल (Alpin Beau Soleil) भी स्विट्जरलैंड में स्थित है. यह एक बोर्डिंग स्कूल है. जिसकी स्थापना 1910 में हुई थी. अमीर परिवारों के बच्चे भी यहां पढ़ने आते हैं. स्कूल में प्रत्येक वर्ष 11 से 18 वर्ष के बीच के केवल 250 बच्चों को प्रवेश दिया जाता है. सालाना फीस 1.30 करोड़ रुपए है. बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म की कीमत पांच लाख रुपए है. इसके अलावा स्विट्जरलैंड का सेंट जॉर्ज इंटरनेशनल स्कूल दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है. इसकी शुरुआत 1927 में हुई थी. यहां 60 देशों के 400 छात्र पढ़ते हैं. जिसकी सालाना फीस 96 लाख रुपए है. इसके अलावा प्रवेश शुल्क अलग से लिया जाता है.

Alpin Beau Soleil

एक और महंगा स्कूल

लेयसिन अमेरिकन स्कूल (Leysin American School) भी स्विट्जरलैंड में स्थित है. इस स्कूल का नियम है कि स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे के बैंक खाते में कम से कम आठ लाख रुपये होने चाहिए. इस स्कूल में अंग्रेजी भाषा में शिक्षा दी जाती है. यहां 350 बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल अल्पाइन रिज़ॉर्ट गांव में स्थित है। जिनकी प्राकृतिक सुंदरता किसी का भी मन मोह लेती है. स्कूल की सालाना फीस 96 लाख रुपए है.

Leysin American School