हमने साल के चार महीने पार कर लिया है. ऐसे में कई कार मैन्युफैक्चर अपनी लेटेस्ट पेशकशों को सभी सेगमेंट में पेश करने के लिए तैयार हो रही है. इसमें मिडसाइज SUV के स्पेसिफिकेशन्स मौजूदा समय में Hyundai Creta को टक्कर दे रहे हैं. बीते हफ्ते सिट्रोएन ने अपनी सी3 एयरक्रॉस अनवील की, जो कि 5 और 7 सीटर सेगमेंट में बाकी एसयूवी को चुनौती देने आ रही है. वहीं, लोगों को किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. होंडा भी इस साल पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने आ रही है. यहां उन नई एसयूवी के बारे में जानकारी दी गई है जो आने वाले महीनों में सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं.

New Honda SUV

नई होंडा मिड साइज एसयूवी का जून 2023 में ग्लोबल डेब्यू होगा. इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. यह होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसकी लंबाई करीब 4.2-4.3 मीटर होगी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. इसमें कोई डीजल इंजन नहीं होगा. इसमें ADAS भी दिया जा सकता है. नई होंडा एसयूवी की कीमत 12 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Updated Kia Seltos

साउथ कोरियन व्हीकल मैन्युफैक्चर किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 2023 के मिड तक पेश कर सकता है. इसके डिजाइन, इंटीरियर और हुड के तहत जरूरी बदलाव किए जाएंगे. SUV को मौजूदा 120bhp, 1.4L टर्बो पेट्रोल मोटर के बजाय एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये 253Nm के साथ 160bhp की पावर ऑफर करेगी. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिल सकते हैं. नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ADAS सुइट मिल सकता है.

Citroen C3 Aircross

फ्रेंच ऑटोमेकर इंडिया में अपना नए मॉडल Citroen C3 Aircross की 27 अप्रैल 2023 को ऑफिशयली शुरुआत करेगा. ये मॉडल ब्रांड के C-Cubed प्रोग्राम के तहत आएगा और डायरेक्ट Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara को टक्कर देगा. इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर होने की संभावना है और ये 5 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. इसे 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. मोटर 110bhp की मैक्सिमम पावर और 190Nm का टार्क जेनरेट करता है.