संतोष राजपूत,डोंगरगढ़. जिले के बोरतालाब थाना इलाके के चंदिया डोंगरी जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ को लेकर एक चौकानी वाली बात सामने आई है. दरअसल यहां हुई मुठभेड़ में कुल3 नक्सली ढेर हुए थे. जिसमें चंद्रपुर महाराष्ट्र का रहना वाला इनामी नक्सल कमांडर आजाद भी शाामिल था,जिसके ऊपर 5 लाख रूपए का पुलिस ने इनाम रखा था. वहीं दो और नक्सली के नाम और पहचान सामने नहीं आ सके थे.
लेकिन आज डोंगरगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम खुर्सीपारखुर्द के ग्रामीणों ने एक चौकाने वाली बात कही है. इसके लिए उन्होंने बकायदा अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल को ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अन्य दोनो र्निदोष ग्रामीण हैं. और पुलिस ने इन दोनों नक्सलियों को नक्सली सहयोगी समझकर मारा है. ग्रामीणों ने दोनो का नाम रूपलाल मलगाम व राजकुमार कोवाची बताया है जो खुर्सीपारखुर्द के ही रहने वाले थे.
ग्रामीणों ने आगे कहा कि पुलिस यदि एक बार हमसे इस बारे में पूछ लेती तो,किसी र्निदोष की जान नहीं जाती. ग्रामीणों ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गांव में शांति व्यवस्था के लिए,साथ ही इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं हो और मृतक परिवारों को आजीविका के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है.