अगर आप भी बाइक लेना चाहते हैं, जो दमदार भी हो और बेहतर माइलेज भी देती हो तो आपको हम कुछ ऐसे ही बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक लाख तक की रेंज में है. 125सीसी की इन Bikes की सबसे ज्यादा मांग है. यही नहीं, इन Bikes को पसंद करने वालों में युवाओं के साथ-साथ मिडिल क्लास के सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं.

बजाज पल्सर

यूथ की पसंद के लिहाज से देखें तो बजाज पल्सर आज भी ज्यादा बिकने वाली Bikes में से एक है. बजाज पल्सर 125 सीसी की बाइक लगभग सभी शहरों में 87 हजार से 95 हजार तक मिल जाती है. यह एक्स शोरूम प्राइज है. इसमें सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड और डीटीएस आई इंजन है. Read More – अस्पताल के बेड पर लेटे हुए गाया ‘अल्लाह के बंदे’, लंबी बीमारी के बाद मशहूर सिंगर ने तोड़ा दम, इमोशनल हुए सिंगर …

सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर

बजाज की बात हो रही हो तो तुलना में सबसे पहले हीरो का नाम आता है. हीरो मोटोकॉर्प में सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर ऐसी बाइक हैं, जो 90-95 हजार तक उपलब्ध हो जाती हैं. इनमें भी एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है.

होंडा शाइन और एसपी

हीरो के बाद होंडा शाइन और होंडा एसपी 125 भी पसंद की मामले में आगे है. दोनों Bikes भी एक लाख से कम के रेंज में उपलब्ध है. इसमें भी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यूथ को इन Bikes के लुक भी पसंद हैं. Read More – नाश्ते में पालक पराठा खाना होगा परफेक्ट फूड डिश, दिन की शुरुआत करें हेल्दी …

टीवीएस राइडर

124.8 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन जो 11.2 बीएचपी और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. 5 स्पीड गियर बॉक्स हैं. ये खूबियां टीवीएस की राइडर में हैं, जो युवाओं की पसंद में से एक हैं. यह गाड़ी अलग-अलग शहरों में 90 हजार से एक लाख की रेंज में उपलब्ध है.