दिल्ली. देश में कार निर्माता भले ही कारों को बेचने के लिए महंगे महंगे विज्ञापन बनाकर लोगो को गाड़ियां बेंचते हों लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए कार कंपनियां बिल्कुल भी चिंतित नहीं है.

वाहनों की सुरक्षा को लेकर किए गए परीक्षण में मारुति सुजुकी की हैचबैक कार वैगनआर और हुंडई की सैंट्रो बुरी तरह से फेल हो गई. किसी भी दुर्घटना की स्थिति में ये कारें यात्री को बचा नहीं सकती हैं. इनको क्रैश टेस्ट में सिर्फ दो स्टार मिले जबकि निशान औऱ डैटसन की रेडीगो को सिर्फ एक स्टार मिला.

वाहन सुरक्षा के लिए काम करने वाले समूह ग्लोबल एनसीएपी ने इसकी जानकारी दी. खास बात ये है कि क्रैश टेस्ट की जांच में किसी भी मॉडल को फाइव स्टार रेटिंग नहीं मिली. मारुति सुजुकी की एर्टिगा भले थोड़ी इज्जत बचाने में कामयाब रही. जिसको परीक्षण में तीन स्टार मिले.