ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने के लिए कारों के कई नए माॅडल लॉन्च होने वाले हैं. नवंबर और अक्टूबर में जो मॉडल लॉन्च होंगे, उनमें जीप की Grand Cherokee भी शामिल है. इसकी लॉन्चिंग की अधिकृत तारीख आ चुकी है. लोग बेसब्री से Car का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा टोयोटा, मर्सीडीज, एमजी आदि कंपनियां भी नवंबर-दिसंबर में नए मॉडल की कार लेकर आ रही हैं.

आइए एक नजर मारते हैं लॉन्चिंग पर…

जीप Grand Cherokee : जिस Car की बाजार में सबसे ज्यादा चर्चा है, वह जीप की Grand Cherokee है. इसे 11 नवंबर को लॉन्च करना है. यह एक प्रीमियम ग्रेड कार है. इसे जीप की सबसे महंगी एसयूवी भी बताया जा रहा है. भारत में लॉन्च होने वाली यह चौथी Car है. Grand Cherokee से पहले कंपास, मैरेडियन और रैंगलर बाजार में आ चुकी है. हालांकि Grand Cherokee को भारतीय बाजार से सालभर पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है. Read More – अस्पताल के बेड पर लेटे हुए गाया ‘अल्लाह के बंदे’, लंबी बीमारी के बाद मशहूर सिंगर ने तोड़ा दम, इमोशनल हुए सिंगर …

BYD Atto 3 : इसे दिसंबर तक बाजार में पेश करने की तैयारी है. कंपनी ने Car में कौन से फीचर्स होंगे, उससे पर्दा उठा दिया है, हालांकि अब तक कीमत का पता नहीं चल पाया है. इसमें कुछ अलग यह है कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है. इस कंपनी की इलेक्ट्रिक एमपीवी पहले से ही उपलब्ध है.

Innova Hycross : टोयोटा कंपनी इन दो महीनों के भीतर टोयोटो Innova Hycross लॉन्च करने की तैयारी में है. इस Car का टीजर आ चुका है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि यह नेक्स्ट जनरेशन इनोवा है. टीजर में कार का फ्रंट फेस काफी आकर्षक और पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा आक्रामक नजर आ रहा है. यह एक थ्री रो वाली एमपीवी कार है. Read More – नाश्ते में पालक पराठा खाना होगा परफेक्ट फूड डिश, दिन की शुरुआत करें हेल्दी …

Mercedes-Benz EQB : यह इलेक्ट्रिक एसयूवी है. 7 सीटर यह गाड़ी दिसंबर 2022 में बाजार में दस्तक देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मर्सीडीज की ईक्यू सब ब्रांड के तहत तीसरी ईवी है. लोगों को इस Car की स्पेसिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि कंपनी ने अब तक भारतीय बाजार में कार की क्या-क्या खूबियां होंगी, उसका खुलासा नहीं किया है.

MG Hector Facelift : यह Car इसी महीने यानी नवंबर में लॉन्च हो जाएगी. इसमें कई बदलाव नजर आएंगे. इंटीरियर के साथ-साथ नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम नजर आएगा. इसमें बंपनी पर बड़ी ग्रिल भी दिखाई देगी. साथ ही, इसमें नया बंपर भी होगा. खास बात यह है कि यह कार एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंड सिस्टम के साथ दस्तक देगी.