दिल्ली. पॉपुलैरिटी की बात की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बॉलीवुड सितारों से कम नहीं हैं. प्लेयर्स अपने खेल से मोटी रकम कमाते हैं और कई बार इसे अपने घर और बंगले को और भी शानदार बनाने में लगाते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कुछ स्टार क्रिकेटर्स के आलीशान घरों पर.
Virat Kohli को ‘किंग कोहली’ भी कहा जाता है और वही ‘किंग साइज’ का उनका घर भी है. यहां 4 बेड रूम के अलावा एक बड़ा सा हॉल भी है. विराट-अनुष्का के इस घर की कुल कीमत 34 करोड़ रुपए बताई जाती है. विरुष्का का ये आलीशान घर मुंबई के वर्ली में है. उनके अपार्टमेंट का नाम ‘Omkar 1973’ है. शादी के बाद 2017 में ये दोनों सितारे इस घर में शिफ्ट हुए थे.
महान खिलाड़ी Sachin Tendulkar का घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है. सचिन इसी बंगले में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. ये घर मास्टर ब्लास्टर ने साल 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था. सचिन तेंदुलकर का ये घर 6000 स्कवायर फीट में बना हुआ है. अब इस पूरे घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए की है.
इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 15 के पहले फाइनल कंटेस्टेंट का नाम आया सामने, बॉलीवुड की ये मशहूर सिंगर हैं कंटेस्टेंट …
Yuvraj Singh अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ मुंबई के वर्ली में स्थित ‘ओमकार 1973’ टावर्स में रहते हैं. युवराज सिंह ने यह शानदार अपार्टमेंट साल 2013 में 64 करोड़ रुपए में खरीदा था. युवराज सिंह के घर में शानदार लिविंग रूम, वर्ल्ड क्लास मोनोक्रोम किचन और रहने के लिए सुंदर कमरे हैं.
ऑलराउंडर Hardik Pandya ने अपने शानदार खेल से काफी नाम कमा लिया है. इसके साथ ही उनकी दौलत भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. यही वजह है उन्होंने वडोदरा में 6 हजार स्क्वायर फीट का पेंट हाउस खरीदा था. उनके इस घर की कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपए है.
इसे भी पढ़ें- सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा को खास अंदाज में किया विश, शेयर किया क्यूट बॉन्डिंग का वीडियो …
Suresh Raina का ये आलीशान बंगला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर में स्थित है. रैना का गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी घर है. सुरेश रैना के इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए है, जो देखने में काफी लग्जरी है.
Ravindra Jadeja क्रिकेट के मैदान पर अपने कारनामों के साथ-साथ जामनगर में अपने 4 मंजिला बंगले की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. रवींद्र जडेजा का बंगला लुक्स में किसी शाही महल की तरह ही है, जिसमें विशाल दरवाजे और पुराने कीमती फर्नीचर और झूमर हैं. उनके इस घर की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है.