मेकअप सिर्फ खूबसूरती बढ़ाने का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और प्रोफेशनल अपीयरेंस को मजबूत करने का ज़रिया भी है. ऑफिस के लिए सिम्पल, फ्रेश और लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप सबसे उपयुक्त होता है. आइए जानते हैं कि एक वर्किंग वुमन के मेकअप पाउच में कौन-कौन सी जरूरी चीज़ें होनी चाहिए.

BB/CC क्रीम या लाइटवेट फाउंडेशन
भारी फाउंडेशन की बजाय हल्की BB या CC क्रीम स्किन को नैचुरल ग्लो देती है और uneven skin tone को कवर करती है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
कंसीलर
डार्क सर्कल्स या किसी स्पॉट को छुपाने के लिए एक अच्छा कंसीलर जरूर रखें.
कॉम्पैक्ट पाउडर या ट्रांसलूसेंट पाउडर
ऑयली स्किन को मैट लुक देने और मेकअप को सेट करने के लिए जरूरी है.
आईलाइनर और काजल
सिंपल ब्लैक या ब्राउन आईलाइनर और स्मज-प्रूफ काजल आँखों को डिफाइन करते हैं और फेशियल एक्सप्रेशन को शार्प बनाते हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
मस्कारा
आईलैशेज़ को वॉल्यूम और डेफिनेशन देने के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा एक must-have है.
न्यूड या सॉफ्ट टिंटेड लिपस्टिक/लिप बाम
ऑफिस के लिए न्यूड, पीच या रोज़ शेड्स बेस्ट होते हैं – जो फ्रेश और एलिगेंट लुक देते हैं.
ब्लश या टिंट
हल्का गुलाबी या कोरल ब्लश/टिंट cheeks पर हेल्दी ग्लो देता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक