सुनील पासवान,बलरामपुर. जिले के सेमरसोत अभ्यारण से विलुप्त प्रजाति के पेंगोलिन नामक जीव की तस्करी करते पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि इस पेंगोलिन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से अधिक कीमत है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की यहां कुछ लोग दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन की खरीद-बिक्री कर रहे हैं.
जिसके बाद राजपुर थाना की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस पेंगोलिन का वजन 14.80 किलो बताया है. इसका इस्तेमाल अन्य देशों में दवा बनाने के लिए किया जाता है. पुलिस ने आरोपियों से पेंगोलिन को बरामद कर लिया है और वन विभाग को सौंपने की तैयारी में है.
बता दें कि की दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलियन जिसे स्थानीय भाषा मे फहट कहा जाता है,और लगभग दुर्लभ हो चुके इस वन्यजीव की मौजूदगी सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में पाई जाती है. बहरहाल पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.