आज होने वाले आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले के लिए रोमांच सबाब पर है. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीम दो दो बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुकी हैं. चेन्नई की टीम जहां कप्तान धोनी के अनुभव और शानदार वर्तमान फार्म पर निर्भर है. वहीं हैदराबाद की टीम अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ ही कप्तान विलियम्सन की बल्लेबाजी पर निर्भर आ रही है. वैसे एक खास आंकड़ा इस टीम के एक खिलाड़ी को लकी चार्म बना दिया है. इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है जो कभी कोई बड़ा फाइनल मुकाबला नहीं हारा. चलिए अब आपके जिज्ञासा को शांत करते हैं. दरअसल हैदराबाद के लिए लकी चार्म साबित हो सकते हैं.
यूसुफ पठान जिनका रिकॉर्ड है कि वे जिस टीम में शामिल होते हैं वो टीम फाइनल मुकाबला नहीं हारती.
- 2007 – टीम इंडिया T-20 वर्ल्ड कप
- 2008 राजस्थान रॉयल्स IPL-2008
- 2011 – टीम इंडिया 50 ओवर वर्ल्ड कप
- 2012 – केकेआर IPL- 2012
- 2014 – केकेआर IPL- 2014
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या यूसुफ पठान का ये लक आज हैदराबाद के लिए लकी चार्म बन पाएगा या नहीं.