रायपुर. आज से नौतपा की शुरुआत हो गई है. नौतपा 25 मई यानी आज से 3 जून तक चलेगा. हर साल इस दौरान गर्मी चरम पर होती है. झुलसा देने वाली धूप के साथ गर्म हवाओं का थपेड़ों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार मौसम विभाग का दावा है कि नौतपा के शुरुआती चरण में तापमान नहीं बढ़ेगा, आंधी-तूफान के असर चलते पारा ऊपर नहीं जाएगा. हर साल नौतपा के दौरान पारा 46 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है. इस बार 43-44 डिग्री तक ही रहने की संभावना जातई गयी है.
धूप में निकलने से बचें
भले ही पिछले सालों के मुकाबले इस बार पारा करीब 2 डिग्री कम रहने का अनुमान है, लेकिन फिर लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी जाती है. बहुत जरूरी काम न हो तो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. साथ ही पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए.