Multibagger Share News: घरेलू ही नहीं विदेशी निवेशकों ने भी शेयर बाजार से अच्छी कमाई की है. पिछले 9 साल में कम से कम 44 शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है. पिछले 9 सालों में भारत में विदेशी निवेश की बाढ़ सी आ गई है. इसके साथ ही घरेलू निवेशकों ने भी शेयर बाजार में जमकर निवेश किया है.

 उभरते बाजारों में भारत का शेयर बाजार तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. शेयर बाजार के स्टार परफॉर्मर के विश्लेषण से पता चला है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के 44 शेयरों ने इस दौरान 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

बजाज ग्रुप की दो फाइनेंस कंपनियों बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व ने 9 साल में शानदार रिटर्न दिया है. बजाज फाइनेंस ने 9 साल में निवेशक को 3280% का रिटर्न दिया है. बजाज फिनसर्व ने नौ वर्षों में निवेशकों को 1513% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

 अगर किसी व्यक्ति ने 9 साल पहले बजाज फाइनेंस के शेयरों में ₹1,00,000 का निवेश किया होता, तो उसकी राशि अब तक ₹3 करोड़ हो गई होती. क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर तानला प्लेटफॉर्म्स ने पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में निवेशकों को 11325 फीसदी का रिटर्न दिया है. वर्ष 2014 में Tanla Platforms के शेयर की कीमत ₹6 थी, जो वर्ष 2023 में 3 अंकों तक पहुंच गई है.

 यदि किसी व्यक्ति ने नौ साल पहले ₹1,00,000 के तनला प्लेटफॉर्म्स के शेयर खरीदे होते, तो उसे नौ साल पहले 16666 शेयर मिलते. अब Tanla Platforms के शेयर की कीमत ₹731 के स्तर पर है. इस हिसाब से 9 साल पहले ताला प्लेटफॉर्म्स में किया गया निवेश मिल्टिबैगर रिटर्न के साथ 1.21 करोड़ रुपये हो जाता.

 निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इनमें Mastec, Koforge, Tata Elxsi और Sonata Software जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिन्होंने निवेशकों को एक हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.